भोपाल: CM शिवराज सिंह चौहान ने एक साल में प्रदेश में 1 लाख सरकारी पदों नौकरी का वादा किया था. घोषणा तो हुई, अब साल भी पूरा होने वाला है लेकिन नौकरियों का टारगेट अब तक पूरा नहीं हुआ है. CM शिवराज के टारगेट को महज 23 दिन बचे हुए हैं, जिसमें 45 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है. 15 अगस्त तक प्रदेश सरकार को 1 लाख सरकारी नौकरी की भर्ती का वादा पूरा करना है. वहीं. पटवारी भर्ती घोटाला मामला उबाल पर है. ऐसे में देखना होगा कि क्या आस लगाए बैठे बेरोजगार युवाओं की उम्मीद पूरी होगी या फिर नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 दिन में 45 हजार भर्ती: CM शिवराज सिंह ने 15 अगस्त 2022 को एलान किया था कि अगले एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने 15 अगस्त 2023 तक का टारगेट भी फिक्स किया था. उनके एलान के बाद अब तक 55 हजार पदों पर ही भर्ती हुई है. 15 अगस्त 2023 को 23 दिन बचे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या 23 दिनों में सरकार इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगी.


पटवरी भर्ती पर रोक
CM शिवराज के इस टारगेट को पूरा करने में पटवारी भर्ती परीक्षा थोड़ी मददगार साबित हो सकती थी, लेकिन वो भी नहीं हो सका. करीब 9 हजार पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इसमें घोटाले होने के बात सामने आई. इसके बाद भर्ती परीक्षा में रोक लगा दी गई है.



 


पटवारी भर्ती घोटाला
30 जून को पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी हुए थे. रिज्लट जारी होने के बाद बवाल तब मच गया जब टॉप 10 में 7 टॉपर्स ग्वालियर के NRI कॉलेज सेंटर के निकले. इसके बाद भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया.मामले ने जैसे गही तूल पकड़ा उसके बाद भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया. हालांकि, अब पेपर दोबारा होगा या जांच होगी अब तक यह क्लियर नहीं हुआ है.