MP में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज; सितंबर में ग्वालियर में सामने आए सबसे ज्यादा केस
MP News: एमपी में बारिश की वजह से लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. बता दें कि प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल सहित कई जिलों में केस बढ़े हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में मानसून खत्म होने के कागार पर है, बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की स्थिति देखी जा रही है, जिससे लोगों को कीड़े- मकोड़े और मच्छर जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसी बीच प्रदेश में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. सितंबर महीने की बात हुई तो प्रदेश में सबसे ज्यादा केस ग्वालियर से सामने आए हैं. इसके अलावा भी कई जिलो से केस सामने आ रहे हैं.
एमपी में बढ़े मामले
मध्य प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज ग्वालियर में सबसे ज्यादा 53 नए डेंगू मरीज मिले हैं, वहीं राजधानी भोपाल में 3 दिन के अंदर 24 केस सामने आए हैं. ग्वालियर शहर की बात करें तो बीते सितंबर महीने में में 667 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही ग्वालियर में कुल मरीजों की संख्या 879 हो गई है. बताया जा रहा है कि इसमें 17 साल से कम उम्र के 306 बच्चे शामिल हैं और 4 ने डेंगू की वजह से दम तोड़ दिया है.
भोपाल शहर में फॉगिंग
भोपाल शहर में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. डेंगू जैसी बीमारियों को कम करने के लिए नगर निगम की 12 मशीनों से शहर में फॉगिंग की गई थी. फॉगिंग से कीटनाशक दवाओं का धुंआ छोड़ा जा रहा था. इससे मच्छरों के प्रजनन और उनके संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: MP में डिजिटल इंडिया का नया अध्याय! अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए आया ये नियम
8 से 10 हजार घरों में लार्वा
घरों में जांच के दौरान लगभग 8 से 10 हजार घरों में लार्वा पाया गया. भोपाल CMHO प्रभाकर तिवारी ने कहा कि हमेशा मानसून के सीजन में ही हालात बिगड़ते है.उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने का कहा. CMHO के मुताबिक डेंगू मच्छर अक्सर घर, दफ्तर और बंद कमरों में रहते हैं. उन्होंने लोगों को कहा कि कहीं पर भी पानी जमा नहीं होने दें. पानी भरने वाली जगह को साफ करने के आदेश दिए हैं.
यहां मिले केस
राजधानी भोपाल के बैरागढ़, करोंद, शाहीदनगर, शाहपुरा, द्वारकानगर, पिपलिया पैदे खां, हबीबगंज, एम्स होस्टल, बागसेवनिया, बरखेड़ा, अवधपुरी और खजूरी कलां में सबसे ज्यादा डेंगू का प्रकोप छाया हुआ है. वहीं यहां के 10 हजार से ज्यादा घरों के फूल, पौधों के गमले, पानी के बर्तन, कूलर और फ्रिज में लार्वा मिला है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!