Bhopal Dog Attack: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन आवारा कुत्तों का आतंक देखा गया था. एक बार फिर राजधानी में कुत्तों ने आतंक मचाया है. आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम पर हमला करके दांत और जबड़े को जख्मी कर दिया है. मासूम को गंभीर हालात में कमला नेहरू अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है. बता दें कि इसके पहले भी एमपी के कई जिलों से कुत्तों के आतंक से जुड़े मामले सामने आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल रहा था बच्चा 
कुत्तों ने जिस समय बच्चे पर अटैक किया उस समय बच्चा खेल रहा था. आवारा कुत्तों ने हमला करके दांत और जबड़ा खा गया. इसके अलावा आंख, मुंह और शरीर के कई जगहों पर पर चोट पहुंचाया है. कुत्तों के आतंक के बाद बच्चे को आनन फानन में गंभीर हालात में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. 


पहले भी सामने आ चुके हैं मामले 
10 जनवरी को राजधानी भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित पार्क क्षेत्र में एक मासूम बच्चे को आवारा कुत्ते खींच ले गए थे, कुत्तों के नोचने से 7 महीने के मासूम केशव की मौत हो गई थी. जिसके बाद फिर होशंगाबाद रोड पर भी इसी तरह की घटना हुई थी. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी. बता दें कि भोपाल के अलावा पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. जिसमें आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों और लोगों को अपना शिकार बनाया था.