MP News: भोपाल के बाद अब इस जिले के गर्ल्स हॉस्टल से गायब हुई छात्राएं, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस
MP News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले (Dindori News) के मैट्रिक कन्या आदिवासी हॉस्टल से दो छात्राओं के गायब होने की खबर सामने आई है. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई है.
MP News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले (Dindori News) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले के पोस्ट मैट्रिक कन्या आदिवासी हॉस्टल से दो छात्राओं के गायब होने की खबर सामने आई है. हैरानी की बात ये है कि इसकी जानकारी कर्मचारियों को एक दिन बाद लगी. इसके बाद छात्रावास प्रबंधन के होश उड़ गए हैं. जानकारी लगने के बाद वार्डन ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. क्या है पूरा मामला जानते हैं.
गायब हुई छात्राएं
पूरा मामला पोस्ट मैट्रिक कन्या आदिवासी हॅास्टल का है. बता दें कि यहां पर दो नाबालिग छात्राएं गायब हो गई हैं. इसमें से एक छात्रा नवीं क्लास की है जबकि दूसरी छात्रा 12वीं क्लास में छात्राएं उत्कृठ विद्यालय में पढ़ती हैं. हैरानी की बात ये है कि छात्रा के गायब होने के एक दिन बाद छात्रावास प्रबंधन को इसकी जानकारी लगी और फिर प्रबंधन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्राओं के गायब होने के बाद हॅास्टल में रहने वाली बाकि छात्राओं में डर का माहौल है. रिपोर्ट दर्ज होने बाद पुलिस छात्राओं के तलाश में जुट गई है. बता दें कि बीते दिन राजधानी भोपाल के एक अवैध बालिका गृह से 26 छात्राओं के गायब होने की भी खबर सामने आई थी.
गायब हुआ था छात्र
बीते दिन रीवा के जवा थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सिंह का पुत्र रोहित सिंह रीवा के सैनिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. रोहित सिंह पिछले दो महीने से छुट्टी पर था. लेकिन इसके बाद उसके पिता सैनिक स्कूल में छोड़कर आए थे स्कूल छोड़ने के दौरान उन्होंने गेट पर बैठे सुरक्षा कर्मियों के रजिस्टर पर एंट्री कराई थी और वापस लौट आए थे. पर शाम में सैनिक स्कूल के प्रबंधन ने छात्र के पिता दिनेश सिंह के मोबाइल पर फोन किया और छात्र के लापता होने की जानकारी दी थी. ऐसे ही अन्य मामले भी एमपी से सामने आते रहते हैं.