MP News: जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सुमावली (Sumawali) विधानसभा सीट के विधायक अजब सिंह कुशवाहा (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) को जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) से बड़ी राहत मिली है. सुमावली सीट के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के विधायकी जाने का खतरा भी फिलहाल टल गया है. हाईकोर्ट ने जमीन फर्जीवाड़े मामले में ग्वालियर की विशेष न्यायालय (MP MLA Court) के आदेश पर रोक लगा दी है. हालांकि, उनकी पत्नी को हाईकोर्ट से किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि जस्टिस संजय यादव की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है. शशांक शेखर ने कोर्ट में तर्क देते हुए कहा कि जिस जमीन मामले में विधायक को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है. उस जमीन से उनका कोई भी सरोकार नहीं है. कथित जमीन विधायक की पत्नी शीला कुशवाहा के नाम पर थी. सेल डीड की गवाही में भी विधायक का नाम नहीं था.


ये भी पढ़ें: आधी रात को शाजापुर में दो समुदायों के बीच विवाद, हुआ पथराव और तोड़फोड़


क्या था मामला?
सिंधिया समर्थक ऐदल सिंह कंसाना के भाजपा में शामिल होने के बाद सुमावली में उपचुनाव हुए. इसमें कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह ने ऐदल सिंह को हरा दिया. इसके बाद ही उनपर सरकारी जमीन बेचने के आरोप लगे. इस मामले में ग्वालियर के महाराजपुरा थाने शिकायत दर्ज हुई. आरोप सरकारी जमीन को लगभग 75 लाख में बेचने का लगा. शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि अजब सिंह ने जमीन उन्हें बेची थी, मगर कब्जा नहीं दिलाया.


देखें CCTV VIDEO: सामने दिखे कुत्ते के खेलते हुए पिल्ले, हैवान ने चढ़ा दी कार