MP News: शाजापुर में जिला अस्पताल की लिफ्ट थी बंद! दिव्यांग को बाइक से पहली मंजिल पर जाना पड़ा
MP News: शाजापुर में लिफ्ट खराब होने के कारण दिव्यांग अपने थ्री व्हीलर से जिला अस्पताल पहुंचा और पहली मंजिल पर लौटने पर दिव्यांग को सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उसने जिला अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए.
मनोज जैन/शाजापुर: मध्यप्रदेश (MP News) के शाजापुर के जिला अस्पताल में लिफ्ट खराब होने से एक दिव्यांग अपनी तीन पहिया बाइक से प्रथम तल पर पहुंच गया और जब थोड़ी देर बाद वापस लौटने लगा तो सुरक्षाकर्मी ने बाइक ले जाने से मना किया. दिव्यांग और सुरक्षाकर्मी के बीच विवाद भी हुआ. दिव्यांग ने कहा कि लिफ्ट खराब है, व्हील चेयर से ले जाने के लिए अस्पताल में कोई कर्मचारी नहीं है,ऐसे में वह ऊपर कैसे जाएं. बाइक के माध्यम से में आया और इसी से वापस जा रहा हूं. दिव्यांगों के लिए जिला अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है.
MP News: ग्वालियर में सीधी जैसी घटना! आदिवासियों से मारपीट, जूते-चप्पल की पहनाई गई माला