MP News Live Update 19 May 2024: आज 19 मई रविवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में एक्टिव हो गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यूपी और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. सीएम मोहन दोनों राज्यों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं सीएम विष्णुदेव साय भी आज उड़ीसा दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस का काम करेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lok Sabha Election: कल मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक
 लोकसभा चुनाव के बाद कल मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक. प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह लेंगे बैठक. बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया गया. MP कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के अनुभव कर लिया जाएगा फीडबैक. स्थानीय नेताओं का प्रत्याशियों को कितना मिला साथ इसकी भी ली जाएगी जानकारी. लोकसभा रिजल्ट के बाद पार्टी की क्या रहेगी रणनीति इस पर भी होगा मंथन.


 


Chhattisgarh News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा
रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा. कुर्ला एक्सप्रेस के बोगी में गिरा इलेक्ट्रीक पोल. दो यात्री गंभीर रूप से घायल. कुछ यात्रियों को आई मामूली चोटें. एस 6 बोगी में गिरा इलेक्ट्रीक पोल. ट्रेन सवार 1 मासूम समेत 3 लोगो को पहुंचाया गया अस्पताल. GRP, RPF समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर


 


MP News: कांग्रेस को एक और झटका
कांग्रेस से नेताओं का मोहभंग होने का दौर जारी. एक और कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा. स्टेट वॉर रूम के सह प्रभारी अलमास सलीम ने दिया इस्तीफा. पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप. मुस्लिम वोट के तुष्टिकरण और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का लगाया आरोप.


Raipur News: छत्तीसगढ़ RTE लॉटरी का इंतजार खत्म
आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए पहले चरण की लॉटरी और आवंटन 20 से 30 मई तक आयोजित की जाएगी. स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया 1 से 30 जून तक चलेगी. दूसरे चरण के लिए नवीन विद्यालय पंजीकरण एवं डीईओ सत्यापन का कार्य 15 से 30 जून तक किया जाएगा. छात्रों का रजिस्ट्रेशन 1 से 8 जुलाई तक होगा. 9 से 15 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी. लॉटरी एवं आवंटन का कार्य 17 से 20 जुलाई तक किया जायेगा. स्कूलों में एडमिशन 22 से 31 जुलाई तक होंगे. ऑनलाइन क्लेम प्रक्रिया 1 से 30 अगस्त तक होगी.


 


Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर आंधी और तूफान की भी आशंका जताई है. अगले 24 घंटों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के संकेत हैं. राज्य में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 42.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी रायपुर में सुबह हल्के बादल और शाम व रात में मध्यम बादल रहने की संभावना है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी और नई दिल्ली के दौरे पर सीएम मोहन यादव
यूपी और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. 24 के रण में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झोंकी पूरी ताकत. दोनों राज्यों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम.सुबह 9.45 बजे गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल. दोपहर 12.20 बजे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित जंगीपुर के शेखपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित. दोपहर 1.55 बजे बलिया जिले के बैरिया स्थित दुबे छपरा इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 6.05 बजे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सरोजनी नगर स्थित पिलांजी गांव के रामलीला मैदान में जनसभा एवं शाम 7.35 बजे दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कालकाजी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.


Bhopal News: कई इलाकों में बिजली कटौती
-भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में आज 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी
-इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी
-मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
-आज जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें एमपी नगर जोन-1 और 2, ईदगाह हिल्स, कोहेफिजा, लालघाटी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं
-सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बीडीए कॉलोनी, एलआईजी-एचआईजी क्वार्टर, इंडस्ट्रियल एरिया, एमपी नगर, अमर विलास, ज्योति कॉम्पलेक्स, प्रेस कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके
-सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ईदगाह हिल्स, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, लालघाटी, बरेला गांव, कोहेफिजा एवं आसपास के क्षेत्र