MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि जिले के मण्डलेश्वर थाने के जामघाट रोड पर मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी वजह से 27 मजदूर घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मजदूर प्याज लगाकर महू के बडगौंदा थाने के नहारखेड़ा गांव से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद मजदूरों को अस्पताल पहुंचवाया गया है जहां पर उनका इलाज हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि हादसे में घायल होने वालों में 23 महिला, 3 बालिका और एक युवक है जिसे चोटें आई है. बता दें कि मजदूर प्याज लगाकर महू के बडगौंदा थाने के नहारखेडा गांव से मजदूरी कर अपने घर मण्डलेश्वर थाने के भुदरी और रामदड गांव लौट रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया. हालांकि सभी मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. 


अन्य हादसा
एमपी में इससे पहले सिवनी में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने राहगीर को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. इस दौरान 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.  मृतको में 1बच्चा 1 महिला और 1 पुरुष शामिल था. जबकि 6 अन्य लोग घायल थे. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस सवार आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रहे थे. तभी सिवनी जिले के धारपाठा के एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया. सूचना पाकर मौके पर धूमा पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. 


इसके अलावा सिंगरोली जिले से भी बड़ा हादसा हुआ था. जहां पोस्ट मार्टम के लिए शव लेकर जा रहा पुलिस का वाहन पिकअप से टकरा गया था. जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में तत्काल जिला ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने नेहरु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था.