डिंडौरी में लापरवाही; जीवित महिला को घोषित किया मृत, काट रही सरकारी दफ्तरों के चक्कर
MP News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक महिला बीते 5 महीने से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रही है, बीते 5 महीने पहले उसे जानकारी लगी की उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. महिला को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, सरकारी योजना में लाभ पाने के बजाय खुद को जिंदा साबित करने में महिला लगी हुई है. इससे पहले भी इस तरह के केस सामने आ चुके हैं,जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.
क्या है मामला
पूरा मामला डिंडौरी जिले के रामपुरी ग्रामपंचायत का है. यहां पर एक महिला अपने आप को जीवित साबित करने के लिए लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ग्रामपंचायत ने सरकारी रिकार्ड में उसे मृत घोषित कर दिया है जिसकी वजह से उसे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे हुई जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि करीब पांच महीने पहले जब वो संबल योजना का कार्ड बनवाने के लिए ग्रामपंचायत देवरा पहुंची थी, तब रिकार्ड देखकर उसे पंचायत कर्मियों ने बताया कि 16 अगस्त 2019 को उसे सरकारी रिकार्ड में बाकायदा मृत घोषित कर दिया गया है, इसके बाद से महिला पिछले पांच महीने से ग्राम पंचायत,जनपद पंचायत,जिला पंचायत,कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं पुलिस से अनेकों शिकायत की है लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें: MP में लगातार जारी है बिजली कटौती का खेल; भोपाल के इन इलाकों में आज भी गुल रहेगी लाइट
मामले को लेकर पूर्व सचिव भी हैरान हैं उनका कहना है कि सरकारी रिकार्ड में कैसे मृत घोषित कर दी गई उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, बहरहाल इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि महिला को कब जीवित घोषित किया जाता है. बता दें कि इस पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!