रुपेश कुमार/ बैतूल: मध्य प्रदेश (MP News) के बैतूल जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. बता दें कि जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक दर्जन से अधिक प्रसूताओं को नवजात बच्चों के साथ जमीन पर लिटा दिया गया. जमीन पर गंदगी के अलावा कीड़े पर भी उड़ रहे थे. इसे लेकर के अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिला अस्पताल मरीज रेफर करने की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रसूताओं को नहीं मिला बेड 
एमपी के बैतूल जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक दर्जन से अधिक प्रसूताओं को ज़मीन पर लिटा दिया गया है. नवजात बच्चों के साथ ये प्रसुताएं जमीन पर लेटने के लिए मजबूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इन वार्डों में कॅाकरोच भी हैं. 


साफ- सफाई को लेकर बोले परिजन
प्रसूताओं के परिजनों ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर बताया की प्रसूति वार्डों में बेड नहीं है. महिलाओं को डिलीवरी के बाद में नवजात बच्चे के साथ में जमीन पर ही लिटाया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जो भी गद्दे और चादर दिए जा रहें है वह फटे हुए और गंदे हैं, वही वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं वार्डों में कॉकरोच सहित कचरे का अंबार लगा हुआ है.  इसके अलावा परिजनों ने बताया कि टॉयलेट बाथरूम भी बेहद गंदे पड़े हुए है, जिनकी सफाई नहीं हो रही है. इतना ही नहीं वार्डों में पीने के पानी तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते परिजनों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. प्रसूताओं की माने तो वार्डो में सफाई कर्मचारी भी उनके साथ में बुरा व्यवहार कर रहे हैं. 


अव्यवस्था को लेकर बोले सिविल सर्जन 
प्रसूताओं को नवजात बच्चों के साथ जमीन पर लिटाए जाने के बाद अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक बारंगा ने बताया कि जिला अस्पताल में जिले भर से प्रसुताओं को रेफर कर दिया जाता है. जिससे जिला अस्पताल पर भार बढ़ गया है.  जिसके कारण बेडो की कमी हो गई है. इसी वजह से अन्य व्यवस्थाओं पर भी इसका असर पड़ता है जिससे व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है. बता दें कि इसके पहले अस्पताल में अव्यवस्था से जुड़ी खबर सामने आ चुकी है.