MP News: मध्य प्रदेश के कटनी से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर रियासत के महाराज स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा को हटाने के बाद सियासत गरमा गई है. इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस पर नाराजगी जताई और कलेक्टर और NHAI के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मूर्ति का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ हो, इसके बाद  NHAI ने दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडी शर्मा की नाराजगी 
राष्ट्रीय राजमार्ग 30, कटनी बायपास मार्ग पर लगाई गई स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को NHAI ने हटा दिया, इसका वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ तो विवाद शुरू हो गया, इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसना शुरू कर दिया, मामला तूल पकड़ना शुरू हुआ तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा जी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर और NHAI के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मूर्ति का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ हो. साथ ही साथ कहा कि प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता अस्वीकार्य है.इसके बाद  NHAI ने जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा,इंजीनियर आशीष सिंह परिहार तथा टीम लीडर राजेश कुमार नेमा, सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को दोषी पाए जाने के बाद तत्काल रूप से सेवा से निलंबित कर दिया गया. 


बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल और हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर जेसीबी के सहारे नीचे उतरा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसकी कड़ी निंदा होने लगी थी. 


 



कांग्रेस की आपत्ति 
प्रतिमा को हटाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो कटनी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी को जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था,आज उतनें ही अपमानपूर्ण तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उन्हें हटाया गया, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।हम मांग करते है सह सम्मान उनकी प्रतिमा वापस से स्थापित की जाए.