Gold Price Today: अगर आप भी आज सराफा बाजार जाकर सोने-चांदी की खरीदारी की प्लानिंग में पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें. Bankbazar.com की रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में सोने-चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को बाजार में सोना और चांदी दोनों के दाम भी गिरे थे. तो जानिए आज भोपाल में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है. साथ ही चांदी कितने रुपए किलो बिकेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने का दाम स्थिर
भोपाल में आज सोने के दाम स्थिर हैं. गुरुवार को सोने की कीमत में करीब 370 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत  58,200 हो गई थी. आज शुक्रवार को भी 24 कैरेट सोना इसी रेट में मिलेगा. वहीं, 22 कैरेट सोने की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 55,430 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 



ये भी पढ़ें-  15 तारीख को जन्मे लोग होते हैं बेहद खास, करोड़पति बनना होता है आसान


जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.