MP News: अफसरों पर हावी नेता! कोई थाने में उल्टा लगटा रहा तो कोई घोड़ा बता रहा; ये है की सियासी भाषा
MP News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी माहौल गरम है. इस बीच नेता अफसरों पर धौंस दिखाने से बाज नहीं आते. कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया और कृषि मंत्री कमल पटेल के बयान चर्चा में हैं जिसमें वो अफसरों के लेकर कुछ बात कह रहे हैं.
MP News: प्रमोद शर्मा/भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी माहौल गरम है. इस बीच कुछ नेताओं के बयान काफी चर्चा बटोर रहे हैं. अभी बीजेपी और कांग्रेस के दो नेताओं के बायन सामने आए जिसमें अपनी रौब की बात कर रहे हैं. एक बयान कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का है जिसमें वो अफसरों पर धौंस दिखा रहे हैं. वहीं दूसरा बयान मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का जिसमें वो अफसरों को घोड़ा बता रहे हैं.
पुलिस प्रशासन को कांग्रेस की धमकी
पहले भी विवादित बोल के लिए रहचान रखने वाले कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का पुलिस प्रशासन को लेकर विवादित बयान सामने आया है. फूल सिंह बरैया संविधान बचाओ यात्रा के तहत एकदिवसीय दौरे पर अटेर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलिस प्रशासन सुधर जाएगा नहीं तो उन्हें थाने के अंदर जाकर उल्टा टांग दिया जाएगा. संविधान बचाओ यात्रा के इस वीडियो को अब भाजपा अपने प्रचार के जरिए फिर चर्चा में ला रही है.
थुलथुले पेट का खात्मा! रोजाना पिएं ये 4 जूस
कृषि मंत्री ने अफसरों को बताया घोड़ा
वहीं एक दूसरा बनया मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का है. जिसमें वो अफसरों को किसी घोड़े की तरह बता रहे हैं. उन्होंने सभा में कहा 'घोड़ा सवार देखकर चलता है. हमें सरकार चलाना आता है. अफसर हमें घुमा नहीं सकते. हमें सरकार चलानी आती है. दो ठोकरे दो तो सही से चलते हैं.
कुछ दिन पुराने हैं वीडियो
बता दें ये दोनों ही वीडियो कुछ दिन पुराने है. जिसमें वो किसी न किसी तरह से जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान दोनों नेताओं ने पुलिस और प्रशासन को लेकर ये बयान दिया. अब इन वीडियो को सियासी बाजार में घुमाया जा रहा है. इससे दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरने की कोशिश कर रही हैं. खैर ये देखने वाली बात होगी की जनता पर इसका क्या असर पड़ता है.
आपका महंगा बादाम असली है या नकली? ऐसे करें पता