भोपाल में जारी है बिजली कटौती का खेल; इन इलाकों में आज इतने घंटे नहीं आएगी लाइट
Power Cut in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल लगातार जारी है, आज भी भोपाल वासियों को लाइट की दिक्कतों से जूझना पड़ेगा. आज राजधानी के 25 इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
Power Cut in Bhopal: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच राजधानी भोपाल से बिजली कटौती से जुड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि आज राजधानी के 25 इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से एक बार फिर भोपाल वासियों को दिक्कतों से जूझना पड़ेगा. बता दें कि पिछले कई दिनों से मेंटेंनेस के नाम पर राजधानी में बिजली कटौती की जा रही है. इन इलाकों में आज 1 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी.
आज नहीं आएगी लाइट
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज राजधानी भोपाल के 25 इलाको में 1 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी, बता दें कि आज सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मिसरोद गांव, सांई राम कॉलोनी, स्नेह नगर, दीप मोहिनी इलाके में बिजली गुल रहेगी. जबकि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बड़वई गांव, कॉम्फर्ट हाइट्स, नाइस पैलेस और उसके आसपास के इलाको में लाइट नहीं आएगी. साथ ही साथ बता दें कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सिद्धी-समृद्धी हाइट्स, डीके-2 और डीके 3 एवं आसपास के इलाको में बिजली गुल रहेगी. वहीं 11 से दोपहर 1 बजे तक वन स्मृति, सूरज नगर, बरखेड़ी के आस - पास के क्षेत्र और सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आकृति ईको सिटी कॉलोनी, वीआई टॉवर, बर्रई गांव, कस्तूरी विहार, पॉम विष्ठा कॉलोनी, मक्सी, रापड़ितया, बागली के आसपास बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
होगी परेशानी
राजधानी भोपाल में आज लाइट न आने की वजह से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि मौसम की बात करें राजधानी में अच्छी खासी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन दोपहर में लोगों को गर्मी का भी ऐहसास होता है. ऐसे में आज लाइट न आने की वजह से इन इलाके के लोगों को परेशानी उठानी पड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 26 जिलों झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम