आकाश द्विवेदी/ भोपाल: भोपाल (Bhopal News) से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur News) ने अकासा एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म X पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से अपने साथ हुए षड्यंत्र के बारे में जानकारी दी. साथ ही साथ कार्रवाई की भी मांग की है. जानिए सांसद ने अपने ट्वीट में क्या लिखा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद ने किया ट्वीट
सांसद प्रज्ञा ठाकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मा.उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मुंबई से दिल्ली आकासा एयरलाइंस  फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया. अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे. सांसद के ट्वीट के बाद से लगातार लोग इस पर कमेंट कर रहे थे. इसी बीच अकासा एयर ने भी पोस्ट कर अपनी सफाई दी. उनकी तरफ से कहा गया  'सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हुए डी-बोर्डिंग अनुभव पर खेद है. उन्हें हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. घटना की विस्तार से जांच की जाएगी. हम अपनी सेवाओं में सुधार जारी रखने के अवसर के रूप में लेंगे'