MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा की उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथा चल रही थी. शिव पुराण कथा के दौरान के भगदड़ मच गई है. भगदड़ मचने की वजह से कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं. इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि एंट्री गेट पर भगदड़ मची है. बता दें कि आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कथा स्थल की एंट्री गेट पर भगदड़ मचने की वजह से ये हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी लगते ही मेरठ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. एसएसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कि रोजाना 1 बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होती है. आज कथा का छठवां दिन था. रोजाना करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचते हैं. आज भीड़ ज्यादा होने की वजह से इंट्री गेट पर बाउंसर ने महिलाओं को रोका इसी दौरान धक्कामुक्की शुरू हो गई. अचानक भीड़ बढ़ने से यहां भगदड़ मच गई.


प्रशासन ने किया खंडन 
इस संबंध में मौके से पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि मेरठ में शिव पुराण कथा कार्यक्रम में भगदड़ की सूचना गलत है, कथा सामान्य रूप से चल रही है. इसे पंडित प्रदीप मिश्रा के अकाउंट से रिपोस्ट किया गया. 


कौन हैं प्रदीप मिश्रा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. इनका उप नाम रघु नाम है. वहीं इनके पिता का नाम रामेश्वर दयाल मिश्रा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंडित प्रदीप मिश्रा ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. वे स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ पंडिताई भी करना शुरू कर दिए. वे बचपन से ही शिवपुराण का प्रवचन ज्यादा करते हैं. वे कथा के दौरान भक्तों को समस्याओं से निजात पाने का उपाय भी बताते हैं. इसी कारण पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रसिद्धि धीरे-धीरे बढ़ने लगी और आज इनके करोड़ों की संख्या में फालोअर्स हैं