Annadoot Scheme in MP: अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Election) चुनाव होना है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी भाजपा दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार ने अन्नदूत योजना (Annadoot Scheme) की घोषणा भी की. इसके जरिए सरकार युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है. बता दें कि इस योजना के जरिए मध्यप्रदेश में राज्य आपूर्ति निगम के भंडार गृहों से खाद्य सामग्री को राशन की दुकान तक पहुंचाने के लिए युवाओं का चयन होगा. ये चयन प्रक्रिया कैसे होगी और किसको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा, बेरोजगार युवा कैसे रजिस्टर कर सकते हैं. इस खबर में जानते हैं पूरी जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार से जोड़ने की कोशिश कर रही है. इस योजना के तहत सरकार मध्य प्रदेश के युवाओं को राज्य आपूर्ति निगम के भंडार गृहों से राज्य की उचित मूल्य वाली दुकानों पर राशन पंहुचाने का काम युवाओं को सौंपा जाएगा. इस योजना के तहत पात्र युवाओं को सरकार द्वारा कलेक्टरों के जरिए से चिन्हित किया जाएगा. जो भी युवा इस योजना के तहत चयनित किया जाएगा अगर उसके पास राशन पंहुचाने के लिए वाहन नहीं है तो सरकार उन्हे वाहन खरीदने के लिए लोन भी प्रदान करेगी.


3 प्रतिशत के ब्याज पर मिलेगा लोन
इस योजना के तहत काम करने वाले युवाओं को 3 प्रतिशत के ब्याज पर वाहन के लिए अनुदान दिया जाएगा . इसके अलावा शिवराज सरकार के द्वारा 1000 युवाओं के लिए 6 से 8 टन  खाद्यान्न परिवहन की क्षमता रखने वाले वाहनों कि खरीद कराई जाएगी. और इन्ही वाहनों के माध्यम से युवाओं के द्वारा राशन  राज्य की उचित मूल्य वाली दुकानों पर पंहुचाया जाएगा.


अन्नदूत योजना शुरू करने का उद्देश्य
अन्नदूत योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हो रहे घोटालेबाजी को खत्म करना है. बता दें कि वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख परिवारों को उचित मूल्यों पर सरकारी दुकानों से राशन मिलता है. और इस कार्य को करने के लिए राज्य में 26 हजार दुकानें आवंटित की गई है. इन दुकानों पर सरकार की खाद्य सामाग्रियां पंहुचाई जाती है. लेकिन लगातार सरकार को इस कार्य में घोटाले की सूचना मिल रही थी . जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये योजना शुरू की है.


अन्नदूत योजना के विशेषताएं एवं  लाभ
इस योजना के जरिए युवाओ को 1000 वाहन जो कि 6 से 8 टन खाद्यान्न परिवहन की क्षमता रखने वाले खरीदवाएं जाएंगे.


इस योजना के तहत 65 रुपए प्रति क्विंटल की दर से नागरिक आपूर्ति निगम खाद्यान्न परिवहन के लिए भुगतान किया जाएगा.


ये राशि राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है. जिसमें 65 प्रति क्विंटल की दर को निर्धारित किया गया है. जिसमें से 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी जबकी 50 प्रतिशत  राशि केंद्र सरकार के द्वारा दी जाएगी.


वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख परिवारों को उचित मूल्यों पर सरकारी दुकानों से राशन मिलता है.


आपको बता दें कि वर्तमान समय में 120 परिवहनकर्ता द्वारा 223 केंद्रों से खाद्यान्न को राज्य में उचित मूल्य वाली राशन की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से कभी - कभी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन  अन्नदूत योजना के तहत इस दिक्कत को खत्म किया जाएगा.


अन्नदूत योजना के तहत आवेदन करने की प्रकिया
अन्नदूत योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को फिलहाल अभी नहीं शुरू किया गया है. लेकिन जल्द ही  मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके जरिए राज्य के युवा नागरिक अपना फार्म भर सकते है. और इस योजना का लाभ उठा सकते है.