MP News Today 24 February 2023: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आने वाले हैं. वो सतना में आयोजित कोल समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान  सीएम शिवराज (CM Shivraj) उनके साथ ही रहेंगे. वहीं खजुराहों में G20 की बैठक जारी है. दूसरी ओर आज से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (congress convention) शुरू हो रहे हैं. इसके लिए आला नेता पहुंचने लगे हैं. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) इसी कार्यक्रम के लिए रायपुर (Raipur) में रहेंगे. वहीं बीजेपी (BJP) इसके विरोध में आवास अधिवेशन करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खजुराहो और सतना के दौरे पर रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं.


मध्य प्रदेश की खबरें


- G20 की बैठकें खजुराहो में जारी. केंद्रीय मंत्री समेत कई देशों के डेलीगेट्स रहेंगे शामिल, मध्य प्रदेश की कला संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान. 25 फरवरी तक होगी G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक. कल G20 के प्रतिनिधियों ने खजुराहो के पश्चिमी समूह के मंदिरों का भी किया भ्रमण


- आदिवासियों को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दांव, आज  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सतना दौरा. सतना में कोल समाज के बड़े सम्मेलन का आयोजन, विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग होंगे शामिल


- कांग्रेस का अधिवेशन रायपुर में, कांग्रेसी नेताओं का रायपुर रवाना होना शुरू. मध्य प्रदेश से डेलीगेट्स और अन्य कांग्रेसी नेता जो आमंत्रित है वो रायपुर पहुंचेगे आज


- जबलपुर के मानस भवन में नई शिक्षा नीति और युवा शिक्षा नीति को लेकर सेमिनार, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव होंगे शामिल


- प्रदेश भर के एक लाख वकील हड़ताल पर, अदालतों में काम-काज होगा प्रभावित. हजारों केस की तारीखे टाली जाएगी. 26 फरवरी तक चलेगी हड़ताल


छत्तीसगढ़ की खबरें


- आज से शुरू होगा कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन, 24-26 फरवरी तक चलेगा अधिवेशन, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई राष्ट्रीय पदाधिकारी पहुंचे रायपुर


- कांग्रेस के महाधिवेशन के विरोध में भाजपा का आवास अधिवेशन, 24-25 फरवरी तक चलेगा भाजपा का आवास अधिवेशन


- रायपुर में लाउडस्पीकर को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आदेश. लाउडस्पीकर सहित अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए पहले लिखित अनुमति अनिवार्य. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं मिलेगी लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति. स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय