इंदौर में महिलाओं का अनूठा दान; बचाया एक - दूसरे का सुहाग, किया ये काम
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो महिलाओं ने अनूठा काम किया है, बता दें कि यहां पर महिलाओं ने किडनी देकर एक-दूसरे का सुहाग बचाया है, जानिए कैसे हुआ ये काम.
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक ऐसी दरियादिली का मामला सामने आया है. जहां पर महिलाओं ने न केवल दो जिंदगियों को बचाया है बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी मिसाल बनकर सामने आई हैं. बता दें कि दो महिलाओं ने किडनी देकर एक-दूसरे का सुहाग बचाया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, ये सफलता डॉक्टरों की पहल पर मिली है. जानिए क्या है पूरा मामला.
बचाया सुहाग
अक्सर देखा जाता है कि सही डोनर नहीं मिल पाने की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में आ जाती है, इसके अलावा सही समय पर किडनी ट्रांसप्लांट न होने की वजह से लोग मुसीबत में फंस जाते हैं. लेकिन एमपी के इंदौर में दो महिलाओं ने ऐसा काम किया है कि उनकी जमकर चर्चा हो रही है. बता दें कि इन महिलाओं ने एक दूसरे के पति को किडनी देकर दो जिंदगियों को बचाया है.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 31 वर्षीय मरीज का ब्लड ग्रुप उनकी पत्नी से मैच नहीं हो रहा था, उसका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है, जबकि उनकी पत्नी का बी पॉजिटिव है. इसके अलावा एक और 47 साल का मरीज काफी ज्यादा समय से बीमार चल रहा था, जिसकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था.
पहली बार हुआ ऐसा
डॉक्टरों के मुताबिक युवक को किडनी डोनेट करने के लिए पहले मरीज की मां आई थी, लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से उन्हें डोनर नहीं बनाया जा सकता था, इसके अलावा उनकी पत्नी का ब्लड ग्रुप मैच नहीं हो रहा था. ऐसे में दोनों महिलाओं ने एक- दूसरे के पति को किडनी दी. जिसके बाद महिलाएं दोनों की जिंदगियां बचाने में कामयाब रहीं. इसे लेकर के डॉक्टरों का दावा है कि इंटर अस्पताल किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट प्रदेश में पहली बार हुआ है.
बता दें कि ट्रांसप्लांट के लिए सोटो (स्टेट आर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन) से मंजूरी लेनी होती है, डॅाक्टरों ने मंजूरी ली तब जाकर ट्रांसप्लांट हो सका. ये सफलता दो अलग- अलग अस्पतालों में डॉक्टरों की पहल पर मिली है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर 1.60 करोड़ की ठगी, 3 दिन तक महिला कारोबारी को रखा डिजिटल अरेस्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!