पहले गोभी मुरझाई तो अब टमाटर ने रुलाया, MP में किसानों को नहीं मिला रहा सही दाम, मवेशियों को खिलाने पर मजबूर
MP News: देश भर में ठंड लगातार बढ़ रही है, इसका असर सब्जियों पर भी देखा जा रहा है. बता दें एमपी में टमाटर और गोभी के दामों में भारी गिरावट आई है, जिसकी वजह से किसान सब्जियों को जानवरों को खिलाने पर मजबूर हो गए हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ती हुई ठंड का असर साग- सब्जियों पर भी पड़ने लगा है, बता दें कि सब्जियों के दामों में कमी आने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि प्रदेश के बड़वानी जिले में मंडियों में टमाटर 2-3 रूपए किलो में बिक रहा है, जिसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में किसान मंडी में टमाटर बेचने के बजाए सब्जियों को जानवरों को खिला रहे हैं, इसके अलावा गोभी के दामों में भी गिरावट आई है.
धड़ाम से गिरे दाम
मध्य प्रदेश में बीते दिन प्याज के दामों में गिरावट आई थी, जिसकी वजह से किसानों का हाल बेहाल था, ऐसे में एक बार फिर खबर सामने आई है कि प्रदेश के बड़वानी मंडी में टमाटर और गोभी के दाम गिरे हैं, बता दें कि टमाटर 70 से 100 रुपए की कैरेट बिक रहा है, ऐसे में किसानों की मजदूरी नहीं निकल पा रही है, ऐसे में किसान टमाटर पशुओं को खिला रहे हैं. किसान खेतों को खाली करने पर भी लगे हैं ताकि नई फसल की पैदावर की जा सके, उन्हें गिरते दामों की वजह से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मजबूर हुए किसान
मंडी में टमाटर और गोभी के दामों में भारी गिरावट आई है. किसानों का कहना है कि मंडी में इसे ले जाने पर गाड़ी का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है, ऐसे में वो इसे जानवरों को खिलाने पर मजबूर हो गए हैं. साथ ही साथ पता चला है कि जिले में टमाटर के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है ऐसे में खेतों में टमाटर सड़ रहे हैं.
वहीं बाजारों की बात करें तो टमाटर 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा है, हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि उत्पादन ज्यादा हो गया है लेकिन मांग कम है ऐसे में दामों में गिरावट आई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजारों में भी दामों में गिरावट आ सकती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!