रतलाम। कांग्रेस ने रतलाम से महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. लंबी गहमागहमी के बाद पार्टी ने मयंक जाट को प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के उनके नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने 15 महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांतिलाल भूरिया के करीबी 
32 साल के मयंक जाट कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के करीबी माने जाते हैं, वह युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रह चुके हैं और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने उनका नाम आगे बढ़ाया था. ऐसे में कमलनाथ ने उनके नाम पर मुहर लगाई है. 


बीजेपी के प्रहलाद पटेल से होगा मुकाबला 
अब कांग्रेस के मयंक जाट का मुकाबला बीजेपी के प्रहलाद पटेल से होगा, बीजेपी ने भी दो दिन पहले ही प्रहलाद पटेल का नाम घोषित किया था. बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद अब रतलाम में स्थिति क्लीयर हो गई है. 


ये भी पढ़ेंः टीकमगढ़ में BJP विधायकों ने माना जेपी नड्डा का फरमान, वापस लिए पत्नियों के नामांकन


WATCH LIVE TV