भोपाल। एक तरफ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है, तो दूसरी तरफ नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का प्रचार तेज है. आज सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में आमने-सामने होंगे. क्योंकि दोनों नेता आज अपने-अपने महापौर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. सीएम शिवराज छिंदवाड़ा के अलावा सतना और सिंगरौली में भी चुनाव प्रचार करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम शिवराज आज सुबह 10 बजे भोपाल के नारियल खेड़ा में महापौर प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद वह दोपहर 12.30 बजे छिंदवाडा में महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे. दोपहर 3.30 बजे सतना में महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि शाम 6.15 बजे सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. 


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज अपने गढ़ छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे. कमलनाथ सुबह 10:00 बजे एक सभा में शामिल होंगे, शाम 6:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक वह कार से छिंदवाड़ा के अलग-अलग इलाकों का दौरा करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वो मांगेंगे. 


सीएम शिवराज और कमलनाथ अब निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हैं, दोनों नेता लगातार अपनी-अपनी पार्टियों के समर्थन में प्रचार करने में जुटे हैं. इसके अलावा आज निकाय चुनाव के लिए बीजेपी अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी. 


WATCH LIVE TV