चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः एमपी निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने रतलाम से भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रहलाद पटेल पर भरोसा जताया है. वहीं प्रहलाद पटेल ने टिकट कंफर्म होते ही आज कांग्रेस पर तगड़ा तंज कस दिया. प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के लिए कुछ नहीं बचा है और वह कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशी की तलाश में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले भाजपा प्रत्याशी
रतलाम नगर निगम से मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आज ही भोपाल से रतलाम लौटे और उन्होंने आज सबसे पहले कालिका माता मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम में कांग्रेस के लिए कुछ नहीं बचा है. कांग्रेस को पता है कि हार निश्चित है. अब वो सबसे कम वोट से हारने वाले प्रत्याशी की तलाश में हैं. बता दें कि रतलाम से कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. 


प्रहलाद पटेल ने आज ही भाजपा विधायक से भी मुलाकात की. भाजपा प्रत्याशी का नाम जारी होने के बाद अब सभी की निगाहें कांग्रेस प्रत्याशी के नाम के ऐलान पर टिकी हैं. कांग्रेस की तरफ से राजीव रावत और जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट का नाम उभरकर सामने आ रहा है. हालांकि अभी किसी नेता का नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस पर कमलनाथ अंतिम निर्णय लेंगे.