सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र के बुधनी नगर परिषद में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है. बुधनी सीएम शिवराज का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में बुधनी में एक बार फिर बीजेपी की परिषद बनेगी और बीजेपी पार्षदों में से ही कोई नगर परिषद का अध्यक्ष बनेगा. 

 

बुधनी नगर परिषद की 15 सीटों पर 13 सीट भाजपा एवं 2 सीट निर्दलीय के खाते में गई हैं, जबकि कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिली है. ऐसे में यहां एक बार फिर भाजपा और सीएम शिवराज का दबदबा देखने को मिला है. 

 

वहीं बुधनी विधानसभा की रहटी नगर परिषद में केवल एक सीट पर कांग्रेस अपना खाता खोल पाई, रहटी नगर परिषद में बीजेपी को 15 सीटों में 12 सीटें एवं 2 सीटें निर्दलीय को मिली है. जबकि इससे पहले शाहगंज नगर परिषद बीजेपी ने निर्विरोध तरीके से जीत ली थी. इसके अलावा सीहोर जिले के नसरुल्लागंज नगर पंचायत में भी भाजपा का दबदबा दिखा है. नसरुल्लागंज नगर पंचायत में 15 वार्डों में 12 बीजेपी, 2 कांग्रेस और 1 निर्दलीय ने जीत हासिल की.