खुशखबरी: MP में पटवारी समेत इन पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें नियम और आवेदन की पूरी डिटेल
MP Patwari Recruitment: मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 3500 अलग-अलग पदों पर भर्तियां होनी है. इस संबंध में मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल ने रूलबुक जारी कर दी है.
MP Patwari Recruitment: भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल ने पटवारी समेत 3500 अलग-अलग पदों के लिए भर्ती संबंधित रूलबुक जारी कर दी है. यामी लंबे समय में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन भर्तियों में सीधी और बैकलाग भर्ती पदों को भरा जाएगा. इसमें अलग-अलग विभाग के के लिए कर्मचारियों की भर्ती शामिल है.
139 पेज की रूलबुक
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने समूह 2, उपसमूह 3 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित निर्देश जारी किए है. इसमें समूह 2, उपसमूह 4 के अलग-अगल पदों पर भर्ती के नियम बताए गए हैं. कुल 139 पेज की नियम पुस्तिका में रिक्त पदों की जानकारी, आरक्षण तालिका के साथ पूरी गाइडलाइन बताई गई है.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद के घर हुई चोरी का खुलासा, हिमाद्री के घर इस शख्स ने डाला था डाका
कहां होनी हैं भर्तियां
- कुल 3555 पदों पर होगी भर्ती
- पटवारी के 2736 पदों पर भर्ती होगी. इसे समूह 2, उपसमूह 4 के तहत संयुक्त भर्ती परीक्षा में शामिल किया गया है
- समूह 2 उपसमूह 3 के 344 पदों पर भर्ती होगी. इसमें 1 संविदा भर्ती और 10 बैकलाग भर्ती के पद शामिल हैं.
- सहायक संपरीक्षक और सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी और समकक्ष पद भी शामिल
Video: शेर सा शिकारी है ये सांप! पलक झपकते ही कर देता है काम तमाम, देखें वीडियो
समूह-2 उप समूह-4 के लिए ये है टाइम लाइन
- आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक- तिथि 5 जनवरी 2023
- ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 19 जनवरी 2023
- मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2022 दिनांक 15 मार्च 2023 से प्रारंभ
VIDEO: पशुपतिनाथ मेले में जमी संगीत की महफिल, सिंगर अभिजीत सावंत ने दिया ये संदेश
कहां करें आवेदन
युवा आवेदन करने करने के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाना होगा. यहां सभी भर्तियों के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है. आवेदन से पहले एक बार उससे संबंधित जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. उसके बाद ही आगे की प्रोसेस करें.