MP Politics: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले आखिरी दौरे के निकाय चुनाव (Nikay Chunav) होने जा रहे हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद से ही दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी (MP BJP) ने कांग्रेस से आदिवासी (Aadiwasi Congress) धड़े में बड़ी सेंध मारकर नामी लीडर को पार्टी ज्वाइन करा ली है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Vd Sharma) ने ट्वीट कर जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्गेश वर्मा ने ज्वाइन की बीजेपी
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव और धार (Dhar) के जिले के डही क्षेत्र से कांग्रेस के कद्दावर नेता दुर्गेश वर्मा (Durgesh Verma) ने भाजपा ज्वाईंन कर ली है. उन्हें पार्टी सदस्याता वीडी शर्मा ने भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय दिलाई. इस उलटफेर के बाद धार में एक नई चर्चा शुरू हो गई है कि धार निकाय चुनाव से पहले बड़े नेता का छोड़ना अब कांग्रेस को कहां ले जाएगा. क्योंकि अधिसूचना के बाद अब नामांकन दाखिल होने हैं.


ये भी पढ़ें: 'टीपू सुल्तान' की बहादुरी पर कायल हुए CM शिवराज, देशभर में हो रही चर्चा


वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्याता
भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं धार जिले से कांग्रेस प्रवक्ता श्री दुर्गेश वर्मा ने भाजपा की रीति- नीति एवं सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है'.



कौन हैं दुर्गेश वर्मा
दुर्गेश वर्मा धार जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता कहलाते रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन पकड़ लिया है. उनका जिले के डही क्षेत्र में अच्छा खासा दबदबा है. वर्तमान में वो आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव और धार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता थे. इससे पहले दुर्गेश नगर अध्यक्ष कांग्रेस और युवक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें: 'कका' बनगे दादा: CM बघेल के घर आना नया सदस्य, पोते से मुख्यमंत्री ने कही ये मजेदार बात


क्या होगा चुनावों में असर?
मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में 20 जनवरी को वोटिंग होने है. इसमें एक दार नगर पालिका भी शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके अनुसार, 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे नामांकन पत्र दाखिल करना है. अभी कांग्रेस की ओर से टिकट फाइनल नहीं हुए हैं. ऐसे समय में पार्टी से किसी नेता का जाना नुकसान देय हो सकता है.


Video: लड़के के डर से किंग कोबरा का बीपी हाई! वीडियो देखकर फूली लोगों की सांसें