MP Politics: भोपाल। मध्य प्रदेश की तमाम बड़ी घटनाएं देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लेकिन, राज्य के सियासी गलियारों में कमलनाथ के ट्वीट सिर्खियां बटोर रहे हैं. 2023 में होने वाले चुनावों की तैयारी में कमलनाथ अपने 2018 में किए वादों को दोहराते हुए पिछले 4 दिन से लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जिन वादों पर वो सरकार में आए थे जनता एक बार फिर उन्हें उन्हीं वादों पर ताज देगी. हालांकि, बीजेपी ने इसपर तगड़ा तंज कसा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमलनाथ के एलान पर भाजपा का तंज
भाजपा ने कमलनाथ के चुनावी ऐलान पर तंज कसते हुए कहा जनता इनकी हकीकत जानती है. भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं. 2018 की तरह 2023 में जनता गुमराह नहीं होगी. जितने ऐलान कमलनाथ करेंगे उतना बड़ा कुनबा बीजेपी का बढ़ता जाएगा. 2023 में कांग्रेस पार्टी के पास चुनाव लड़ाने के लिए चेहरे नहीं बचेंगे.


ये भी पढ़ें: पैगंबर साहब ज्ञान प्रतियोगिता में हिंदुओं को आमंत्रण, उज्जैन में बवाल पर गृहमंत्री ने लिया एक्शन


कांग्रेस ने कहा अधूरे सपने होंगे पूरे
बीजेपी के तंज के बाद कमलनाथ के ऐलान के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बन रही है. जनता कमलनाथ के चुनावी ऐलान पर 2018 की तरह 2023 में भी मुहर लगाएगी. बीजेपी डरी हुई है. 2018 में भी अलग-अलग वर्ग को बड़ा फायदा हुआ था और अब 2023 में सरकार बनने के बाद अधूरे सपने पूरे होंगे.


किसान कर्ज माफी पर किया ऐलान
किसान कर्ज माफी पर 10 दिसंबर को कमलनाथ का ट्वीट आया 'शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी'



कर्मचारी पेंशन पर किया ऐलान
कर्मचारी पेंशन पर 11 दिसंबर को कमलनाथ ने ऐलान किया कि 'शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा'



पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश पर ऐलान
पुलिस की साप्ताहिक अवकाश योजना पर 12 दिसंबर को कमलनाथ ने ट्वीट किया 'शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई पुलिस की साप्ताहिक अवकाश योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा'



100 रुपये में 100 यूनिट बिजली पर ऐलान
मध्य प्रदेश में बिजली बिल को लेकर कमलनाथ ने 13 दिसंबर को ट्वीट किया 'शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देने वाली योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा'



4 दिन में 4 ऐलान
चुनावी एलान के जरिए कमलनाथ अलग-अलग वर्ग को साधना चाहते हैं. 2018 में जिस तरीके से इन ऐलान से कांग्रेस पार्टी को फायदा मिला था. कमलनाथ चाहते है कि 2023 में भी उन्हें इन वादों के जरिए सत्ता सुख मिले. खैर अब देखना होगा की जनता पर इसका क्या असर होगा.