MP Politics: सिंधिया समर्थक मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, `पार्टी कहा बची अब तो तीन समूह चल रहे हैं`
MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग जारी है, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मोहन सरकार के मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कांग्रेस अब समूह हो गई है.
Minister Tulsi Silawat: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. खंडवा पहुंचे तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस अब पार्टी नहीं रही है बल्कि समूह बन गई है. कांग्रेस में तीन समूह चल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस छोड़कर लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर भी अहम बात कही है. जबकि उन्होंने दिग्विजय सिंह के आरएसएस और बीजेपी पर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है.
'कांग्रेस में तीन समूह हैं'
खंडवा जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट से जब दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा 'दिग्विजय सिंह को बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधने की बजाए गुटों में बटी अपनी कांग्रेस और अपने परिवार को संभालना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी समूह में बट चुकी है, एक समूह दिग्विजय सिंह का है जबकि दूसरा समूह कमलनाथ का है. इसके अलावा अब जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं, ऐसे में एक समूह जीतू पटवारी का हो गया है. इसलिए कांग्रेस अब बची ही नहीं है. इसलिए दिग्विजय सिंह को अपनी पार्टी संभालनी चाहिए '
जो आ रहें हैं उनका स्वागत है
वहीं कांग्रेस छोड़कर लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं पर तुलसी सिलावट ने कहा 'बीजेपी किसी को लेने नहीं जा रही है. जो बीजेपी की विचारधारा में विश्वास रखता है, वो हमारी पार्टी में आ रहा है. क्योंकि भाजपा का तो मूलमंत्र ही सबका साथ और सबका विकास है, हम इसी पर बात करते हैं. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि जब आप (तुलसी सिलावट) कांग्रेस में थे तो आपको कांग्रेस को समझने में कहा चूक हुई थी. इस पर सिलावट ने कहा कि यह बात अब पुरानी हो चुकी है.'
बता दें कि तुलसी सिलावट भी कांग्रेस में थे. 2018 का चुनाव जीतने के बाद उन्हें कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. लेकिन 2020 में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है. तुलसी सिलावट शिवराज सरकार में भी मंत्री थे, जबकि वह मोहन सरकार में भी मंत्री हैं. सिलावट उन मंत्रियों में शामिल हैं, जिनका विभाग भी नहीं बदला गया है.
राम मंदिर के दर्शन करने सबको जाना चाहिए
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के नहीं जाने पर भी तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'बीजेपी जो बोलती है वह करती है, जब राम मंदिर की बात होती थी तो कांग्रेसी कहते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन अब तो अयोध्या में प्रभुश्रीराम का मंदिर भी बन गया है, पूजा पाठ भी शुरू हो गई है. यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हुआ है. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि हम सबको भी राम मंदिर के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए.'
ये भी पढ़ेंः MP में फ्रस्टेशन पॉलिटिक्स: कैलाश विजयवर्गीय बोले-उनके नेता की चमक धमक नहीं बची, जानिए क्यों कही यह बात