प्रमोद शर्मा/भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर विधायकों के दल बदल की सियासी गलियारों में तेज हो गई हैं, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी के कई नेता उनके संपर्क में हैं क्योंकि उन्हें टिकट चाहिए, खास बात यह भी है कि इस दावे से इतर गोविंद सिंह अपने एक-एक विधायक से संपर्क में हैं. क्योंकि उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्र रचने का आरोप भी लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस अपने विधायकों के संपर्क में 
दरअसल, पिछली बार हुई टूट के बाद सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस पार्टी अब अपने बचे एक-एक विधायक पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पार्टी के एक-एक विधायक से कांटेक्ट कर रहे हैं ताकि पिछले समय में कांग्रेस छोड़कर जो विधायक भाजपा में गए अब ऐसी नौबत आने वाले समय में ना बने. कांग्रेस विधायकों की पार्टी से दूरी ना बने इसलिए एक एक विधायक से बातचीत हो रही है. 


बीजेपी पर लगाया आरोप 
हालांकि विधायकों से संपर्क को लेकर डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि ''यह हमारे परिवार का मामला है, इसलिए विधायकों से चर्चा कर रहे हैं, मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसी जिम्मेदारी के तहत विधायकों से चर्चा करना हमारा कर्तव्य है. मैं सभी विधायकों के संपर्क में हूं, उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा षड्यंत्र करने में माहिर है, इसलिए एक-एक विधायक से बात करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं हम अपनी रणनीति बना रहे हैं. विधायकों की कांग्रेस पार्टी से दूरी ना बने कनेक्शन मजबूत बना रहे, इसलिए यदि बातचीत नहीं करेंगे तो दूरी बढ़ जाती हैं, यही वजह है कि वह लगातार विधायकों से बातचीत कर रहे हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस से जिनको जाना था वह चले गए हैं अब किसी के जाने की नौबत नहीं आएगी.


बीजेपी के नेता कांग्रेस के संपर्क में 
इस दौरान गोविंद सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ''बीजेपी के बड़े नेता उनके कांटेक्ट में हैं क्योंकि उन्हें कांग्रेस से टिकट चाहिए, क्योंकि उन्हें बीजेपी टिकट नहीं देने वाली, ऐसे में वह कांग्रेस के संपर्क में हैं. दरअसल पिछले दिनों सरकार के बड़े नेता और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया था कि बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक हैं जो भाजपा में आना चाहते हैं, भाजपा जब चाहे तब वह आने के लिए तैयार है. 


भूपेंद्र सिंह के इस दावे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी यह दावा किया था कि बीजेपी के कई विधायक और नेता उनके संपर्क में हैं, जो कांग्रेस में आना चाहते हैं. उस वक्त दोनों बड़े नेताओं के दावे की वजह से यह मामला सुर्खियों में आ गया था. लेकिन अब फिर इस मामले की चर्चा शुरू हो गई है. 


WATCH LIVE TV