Diggvijay Singh Controversial Statement: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के उन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया जाएगा. जिन्होंने पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी के लिए जासूसी का काम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के राष्ट्रपति का अपमान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए एक-एक भ्रष्टाचार के प्रकरण की पोल खोली जाएगी. उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाना, भारत के राष्ट्रपति का अपमान है. उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए खुद यह उद्घाटन कर रहे है.


बीजेपी और बजरंग दल के लोगों पर होगा मुकदमा
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खंडवा पहुंचे. यहां पार्टी संगठन के कार्यक्रम से पहले पत्रकार से हो चर्चा के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने फायदे के लिए देश का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रही है. दिग्विजय सिंह ने 15 महीने की कांग्रेस की सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो वह भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के लोगों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमें दर्ज किया जाएंगे. जिन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम किया.


मोदी जी चेहरा दिखाने के लिए कर रहे उद्घाटन
दिग्विजय सिंह ने संसद भवन के उद्घाटन पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रपति झारखंड जाकर उच्च न्यायालय भवन का उद्घाटन कर सकती हैं. लेकिन दिल्ली में रहते हुए राष्ट्रपति भवन का उद्घाटन नहीं कर सकती. उन्होंने संविधान का उल्लेख करते हुए इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए संविधान से परे जाकर संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः PM मोदी के यूएस दौरे से पहले अमेरिकी संसद में उठी आवाज, दिवाली पर घोषित हो सरकारी छुट्टी, जानिए