निवाड़ी: निवाड़ी जिले में राशन वितरण में बडा घोटाला हुआ है. कोरोना काल सहित पिछले 4 साल के दौरान खाद्यान्न में तकरीबन 32 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए कलेक्टर ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार आ रहीं थी शिकायत
कलेक्टर के पास लागातार राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी. इसपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में करीब 32 करोड़ रुपए के खाद्यान्न घोटाले की आशंका जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें: युवक का खतरनाक कारनामा! कुत्ता काटकर खाया, लोगों को दिखाकर खून पिया


कब से कब तक हुआ घोटाला
24 जनवरी 2022 को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव को भेजे गए कलेक्टर के पत्र में घोटाले का जिक्र है. पत्र में जुलाई 2017 से 28 सितम्बर 2021 तक खाद्यान्न वितरण में तकरीबन 32 करोड़ 5 लाख 60060 रुपए के घोटाले की आशंका जताई गई है.


watch viral: कुछ समझ आने से पहले ही बच्चे ने कर दिया 'कांड', ऐसे बना दिया जादूगर का फालूदा


क्या है आरोप
आरोप है कि साल 2021 में अप्रैल से जून तक केवल एक योजना का राशन बाटा गया है. लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना में से केवल एक योजना का राशन दिया गया है. दूसरी योजना के राशन बांटने में भारी अनियमितता की गई है.


WATCH LIVE TV