PM Awas Yojana Best Performing State: प्रमोद शर्मा/भोपाल। स्वच्छ भारत अभियान के बाद देश में एक बार फिर मध्य प्रदेश का डंका बजा है. इस बार प्रदेश को मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में किए गए बेहतर काम के लिए सम्मान दिया है. मध्य प्रदेश की ओर से ये सम्मान प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूमपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के हाथो ग्रहण किया. कार्यक्रम में एमपी को अलग-अलग श्रेणियों में कुल 10 अवार्ड मिले. इसमें से 7 में अपनी एमपी नंबर एक पर रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश
गुजरात के राजकोट में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव का आयोजन किया गया था. इस कॉनक्लेव में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरीय) में बेस्ट परफॉर्मिंग के मामले में मध्य प्रदेश को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. पहले स्थान पर त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और गुजरात संयुक्त रूप से सम्मानित किए गए. वहीं तीसरे स्थान पर तमिलनाडू ने कब्जा जमाया.


ये भी पढ़ें: 7 चीजों की कमी से हो सकती है मौत! ये आसान डाइट बचाएगी जिंदगी


प्रदेश को मिले कुल 10 अवार्ड
आईयूएचसी (इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव) में मध्य प्रदेश को तीन श्रेणियों में 10 अवार्ड मिले. इनमें से 7 में प्रदेश पहले स्थान पर रहा. वहीं अलीराजपुर जिले की जोबट नगर परिषद देश की पहली ऐसी नगर परिषद रही, जिसमें पीएम आवास (शहरीय) में सबसे बेहतर काम किया. इसके अलावा देवास नगर निगम और गोहद नगर पालिका भी देश में अव्वल रहे.


सपना चौधरी ने क्यूट बच्ची को सिखाया हरियाणवी डांस, प्यारा वीडियो हुआ वायरल


बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड
- देवास म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
- गोहद नगर पालिका
- जोबट नगर परिषद शामिल


ये भी पढ़ें: प्रशासन पर भारी जनप्रतिनिधी, सरपंचों ने अधिकारियों को बनाया बंधक


बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल अवार्ड (सिटी लेवल)
- जोबट नगर परिषद को प्रथम स्थान
- देवास म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वितीय स्थान
- गोहद नगर पालिका को द्वितीय स्थान


सीएम शिवराज ने जताई खुशी
मध्य प्रदेश को ये सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुशी जताई है. सीएम शिवराज ने इसे मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया साथ ही गरीब परिवारों को मकान के लिए समर्पित टीम व हितग्राही परिवारों को बधाई दी. वहीं वीडी शर्मा ने इस कार्य के लिए पीएम मोदी और भाजपा सरकार का आभार जताया, जिससे गरीबों को मकान मिल सका.