निर्वाचन आयोग ने इस तारीख तक ओपिनियन और एग्जिट पोल पर लगाई रोक
नगरीय निकाय चुनाव के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
प्रमोद शर्मा/भोपालः राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 से 13 जुलाई तक ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगा दी है. नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होना है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है. ऐसे में 4 से 13 जुलाई शाम 5 बजे तक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल के प्रसारण पर रोक रहेगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होने के बाद शाम साढ़े 5 बजे के बाद ही ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल का प्रसारण किया जा सकेगा. बता दें कि 347 नगर निकाय के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों का ऐलान 17 और 18 जुलाई को किया जाएगा. प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 298 नगर परिषद हैं. इनमें से 321 का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इनमें से तीन में चुनाव हो चुके हैं और अब 318 में चुनाव होने हैं.
6 जुलाई को पहले चरण में 133 नगरीय निकाय के लिए मतदान होगा. इनमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका, 86 नगर परिषद के लिए मतदान होगा. पहले चरण में 13148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 13 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुल 214 नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इनमें 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका, 169 नगर परिषद शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए 6829 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.