Today Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है. पिछले एक - दो महीनों में हुई तेज बारिश की वजह से चारों तरफ- पानी ही पानी नजर आ रहा था, हालांकि अब बारिश लगभग खत्म हो गई है, मानसून की विदाई होने लगी है. प्रदेश के आज के मौसम की बात करें तो कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी कम हुई है. ओस गिरने की वजह से फसलों पर साइन भी आने लगी, इसके अलावा ओस की वजह से लोग लाइट का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 24 घंटे 
मध्य प्रदेश के अगर हम पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो बैतूल, बुरहानपुर, बड़वानी, ग्वालियर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी.  इसके अलावा अन्य जिलों का मौसम सामान्य था. साथ ही साथ पिछले 24 घंटे पहले अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद थी. वहीं यहां का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना थी, ऐसे में अब धीरे- धीरे मौसम में बदलाव देखा जाने लगा है. 


अपडेट जारी है..