प्रमोद शर्मा/भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर चुनावी बिगुल बज गया है. प्रदेश के 46 नगरीय निकाय  MP urban body election में होने वाले चुनाव की घोषणा हो गई है. क्योंकि इन निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं होने की वजह से यहां चुनाव नहीं हुए थे. लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. इन सभी जगहों पर चुनाव की घोषणा होते ही तत्काल प्रभाव से आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 को वोटिंग 30 को रिजल्ट  
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग Madhya Pradesh State Election Commission ने मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया किया गया है. 46 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए वोट 27 सितंबर को डाले जाएंगे, जबकि रिजल्ट 30 सितंबर को आएगा. मतदान ईवीएम मशीनों से होगा. 


चुनाव से संबंधित जरूरी जानकारी 


  • नामांकन फॉर्म 5 सितंबर सुबह 10.30 बजे से 12 सितम्बर (दोपहर 3 बजे तक) तक भरे जाएंगे

  • फॉर्म की स्क्रूटनी 13 सितंबर को की जायेगी

  • नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर.  इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा

  • 27 सितंबर को वोटिंग होगी 

  • 30 सितंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. सुबह 9 बजे से रिजल्ट घोषित किया जाएगा


बता दें कि 46 नगरीय निकायों के 814 वार्डों में चुनाव होगा, इनमें कुल 1212 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है. हालांकि नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता केवल संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र तक सीमित रहेगी. इन सभी निकायों में भी अब कार्यकाल पूरा हो चुका है. इसलिए नई परिषद की घोषणा होगी. 


मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इस बार प्रदेश के 16 नगर निगमों में बीजेपी को 9 नगर निगमों में जीत मिली है, जबकि 5 नगर निगमों में कांग्रेस को जीत मिली है, 1 नगर निगम में आम आदमी पार्टी को और 1 में निर्दलीय महापौर को जीत मिली है.