MP Vidhabsabha Chunav 2023: साल के अंत में मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) होने वाले हैं. बात करें मध्य प्रदेश की तो इन चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तैयारी में जुटी है. कांग्रेस के वरिष्ठ हो या युवा नेता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने पार्टी के साथ और लोगों को जोड़ने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी कांग्रेस का टैलेंट हंट 
राज्य के विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी के लिए एमपी कांग्रेस टैलेंट हंट का आयोजन करेगी. आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय युवाओं के लिए टैलेंट हंट होगा.युवाओं को युवा कांग्रेस और कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा.सोशल मीडिया पर करेंट इश्यूज पर सक्रिय युवाओं का टैलेंट हंट से सेलेक्शन होगा और चयनित युवा एमपी चुनाव 2023 के लिए  युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा होंगे.


MP Assembly Election Litmus Test: विधानसभा चुनाव से पहले BJP-कांग्रेस का लिटमस टेस्ट, 5 लाख मतदाता तय करेंगे आगे का रोडमैप


इस तरह होगा चयन
आपके मन में एक सवाल होगा कि अगर आप 2023 के चुनाव के लिए युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसका चयन कैसे होगा तो आपको बता दें कि सोशल मीडिया टीम के लिए युवाओं का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. टैलेंट हंट में शामिल होने से पहले इच्छुक युवाओं को गूगल फॉर्म भरना होगा. वहीं दूसरी ओर 21 जनवरी को सुबह 10 बजे पीसीसी कार्यालय में टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा.


यूथ कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय
बता दें कि चुनावी साल के चलते युवक कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव हैं. कल ही युवक कांग्रेस में बड़ी सर्जरी हुई. मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस में बड़ी सर्जरी करते हुए निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. यूथ कांग्रेस ने एक साथ 19 विधानसभा अध्यक्ष, 1 जिला अध्यक्ष और 3 प्रदेश सचिव को पद मुक्त कर  बाहर का रास्ता दिखाया है. युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है. काम न करने पर अन्य पदाधिकारियों पर भी एक्शन होगा.