प्रमोद शर्मा/भोपाल: (MP Weather Forecast) राजधानी भोपाल में मौसम (Season)का मिजाज बदलने वाला है. जहां बीते दिन पारा हाई हुआ था, वहीं उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और बारिश के असर ने ठंड को भी बढ़ाने का काम किया है. बीती रात में 3 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. अगर हम राजधानी भोपाल (Bhopal)के मौसम की बात करें तो यहां पर भी सुबह शाम में ठंड बरकार है. लेकिन मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक की मानें तो इस बार फरवरी के अंतिम दिनों की गर्मी (heat)लोगों को काफी ज्यादा परेशान करेगी. बीते चार सालों बाद ऐसा होगा जब फरवरी में धूप (Sunlight)की तीव्रता सबसे ज्यादा रहेगी. लेकिन अभी की परिस्थितियां देखें तो वो बिल्कुल सामान्य बनी हुई है और हवा के साथ ठंड बरकार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
15 फरवरी तक सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 15 फरवरी तक मौसम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वर्तमान में प्रदेश का मौसम सामान्य ठंडा बना हुआ है. हालांकि उत्तर भारत भाग में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.


गर्मी की भी चेतावनी
जहां पर बर्फबारी की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. वहीं पर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने फरवरी के अंतिम दिनों में गर्मी होने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार बीते चार सालों में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी. विभाग ने बताया कि साल 2019 में फरवरी का तापमान सबसे ज्यादा था. उस दौरान सबसे ज्यादा दिन का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया था. इस बार भी आसार लगाया जा रहा है कि पारा 36 डिग्री से ज्यादा पार हो जाएगा. इसके अलावा आपको बता दें की सिर्फ साल 2014 में ही फरवरी माह में गर्मी नहीं पड़ी थी. बाकि लगभग हर साल इसी माह में गर्मी की दस्तक दे देती है. साथ ही साथ आपको बता दें कि बर्फबारी होने के पहले तक राजधानी भोपाल का पारा लगभग 33 डिग्री पहुंच चुका था.



MP के इन जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे-


  • मलाजखंड में तापमान 5.4

  • रायसेन में 7 डिग्री तापमान

  • उमरिया में 7.4 डिग्री

  • मंडला में 7.5 डिग्री

  • पचमढ़ी में 7.8 डिग्री

  • नौगांव में 8.1 डिग्री

  • छिंदवाड़ा में 8.2 डिग्री

  • दतिया और गुना में 8.5 डिग्री

  • रीवा में 8.6 डिग्री

  • सागर राजगढ़ जबलपुर में 9 डिग्री

  • बैतूल खजुराहो में 9.2 डिग्री ,

  • धार में 9.3 डिग्री

  • उज्जैन में 9.4 डिग्री


ये भी पढ़ेंः Gold Price Today: वैलेंटाइन डे पर सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव