MP Weather News: एमपी के इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें छत्तीसगढ़ में क्या सितम ढाएगी सर्दी?
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज 26 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में आज घना कोहरा और ठिठुरन रहेगी. जानिए आज के मौसम का हाल-
Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में बढ़ रही ठिठुरन के बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार को कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही न्यूनतम तापमान और गिरने की संभावना है, जिस कारण ठंड और बढ़ेगी. सोमवार को मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जिसके चलते लोगों को यात्रा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई बसें भी लेट हुईं. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है. जानिए आज कैसा रहेगा मौसम-
MP में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के कई शहरों में आज कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने आज छतरपुर ,टीकमगढ़, निवाड़ी,ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में घने से अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश मौसम (MP Weather News)
उत्तर पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक मौसम करवट ले सकता है. सोमवार को राजगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश भर में फिलहाल शुष्क रहेगा.
अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू होगी. 29-30 दिसंबर को प्रदेश में एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते कई जिलों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं. 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ मौमस समाचार
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक वातावरण में नमी के चलते शहरों में रात का पारा घट गया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट आएगी. फिलहाल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण वातावरण में नमी
बनी हुई है. दो दिन बाद ठंड में और बढ़ोतरी होगी. बीते साल की दिसंबर माह के तुलना में इस माह के आखिरी दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.