MP Weather News: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम अजीबोगरीब हो गया है. दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. लेकिन रात होते ही तापमान गिर जाता है और लोगों को ठंड का अहसास होने लगता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में इस तरह का दोहरा मौसम देखने को मिल रहा है. पचमढ़ी जैसे ठंडे इलाकों में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार जैसी मौसमी बीमारियां हो रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: आज सोना-चांदी के दाम स्थिर, कल हो सकते हैं महंगे! जानें भोपाल में 10 ग्राम सोने का नया रेट


मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी भोपाल समेत इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच है, जबकि रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. पचमढ़ी में रात का तापमान 12 डिग्री पर पहुंच गया है और सर्द हवाओं के कारण सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियां फैल रही हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 15 नवंबर के बाद ठंड बढ़ सकती है. हालांकि सोमवार को प्रदेश के अन्य जिलों के मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.


यहां देखें तापमान
जबलपुर और भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान सबसे कम 30.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि इंदौर में 31.4 डिग्री, उज्जैन में 32.5 डिग्री और ग्वालियर में सबसे ज्यादा 33 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा गुना में 33.3 और रतलाम में 33.2 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: आज परेशान हो सकते हैं सिंह, तुला राशि वाले लोग; इनके लिए अच्छा होगा दिन!


भोपाल में AQI 300 के पार!
वहीं राजधानी भोपाल में भी प्रदूषण की स्थिति दिल्ली जैसी होती जा रही है. टीटी नगर में एक्यूआई 317, अरेरा कॉलोनी में 323 और पुराने शहर में 302 दर्ज किया गया. कई इलाकों में यही स्थिति रही. बता दें कि शहर के आसपास के खेतों में पराली जलाने से यह स्थिति बनी. 8 नवंबर को शहर का औसत एक्यूआई 264 और शनिवार को 275 दर्ज किया गया. यह स्थिति खराब श्रेणी में आती है. ऐसी स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!