MP Weather: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड दे रही दस्तक, यहां बदला गया स्कूलों का समय
mp weather today: बदल रहे मौसम के दौर में एक बार फिर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी मौसम के बदलने की उम्मीद है.
mp weather today: भोपाल। उत्तर की बर्फवारी और दक्षिण की बारिश का असर पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नजर आने लगा है. कुछ दिनों के लिए ग्वालियर, भोपाल, चंबल, इंदौर के कई इलाकों में बारिश की संबावना जताई गई है. इसके साथ ही अगले एक दो दिन में छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी मौसम में भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं ठंड के असर को देखते हुए उज्जैन में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
स्कूलों का समय बदला
प्रदेश में हुई ठंड के दस्तक के कारण उज्जैन कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल शामिल हैं. कलेक्टर का ये आदेश 14 नवंबर से 31 जनवरी तक के लिए है. हालांकि मौसम का रुख देखर इसमें कुछ बदलाव किये जा सकते हैं. अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे बीच ही स्कीलों का संचाचलन किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: चयनित शिक्षकों को मिला तोहफा, 2.50 लाख से ज्यादा लोगों को होगा बड़ा फायदा
ठंड को बादल हटने का इंतजार
मध्यप्रदेश में पुछले हफ्ते से मध्यम बादलों ने डेरा डाल रखा है. बुंदेलखंड और विंध्य के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी देखन को मिली. इसके बाद अब भी तीन दिन तक मध्यप्रदेश में बादल और बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है. हालांकि फिलहाल बादल छाने के कारण प्रदेश का तापमान एक बार फिर बढ़ गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आसमान साफ होते मौसम अपने सुरूर में आ जाएगा.
King Cobra: लड़कियों के हॉस्टल में कोबरा का कब्जा!
इन जिलों में पोस्ट मानसून का असर
पश्चिमी मध्य प्रदेश में पोस्ट मानसून सक्रिय है. राजस्थान की ओर से आ रहे चक्रवाती सिस्टम प्रभाव मालवा, निमाड़, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, भोपाल तक है. इसी कारण यहां बारिस की संभावना जताई गई है. हालांकि पूरी उम्मीद है कि 12 नवंबर के बाद रात का तापमान गिरने लगेगा.
ये भी पढ़ें: पुरुषों को रात में खाना चाहिए ये 8 बीज, खाते ही दिखने लगेगा कमाल
छत्तीसगढ़ कम हुई ठंड
छत्तीसगढ़ ठंड पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम हो गई है. इसके पीछे हवाओं का बदला हुआ रुख है. संभावना जताई जा रही है कि अगले एक दो दिन में मौसम बदलाव आएगा. वैज्ञानिकों ने की मानें तो छत्तीसगढ़ में भी 12 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ सकती है. अगले एक दो दिन में राज्य के कुछ हिस्सों में पोस्ट मानसून का असर दिख सकता है.