MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर बारिश की चेतावनी, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई है. जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिले वाली है.
MP Weather: मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में अभी भी बाढ़ का दौर जारी है, जबकि अभी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. क्योंकि प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबकि चंबल नदी में आई बाढ़ के बाद अभी भी कई गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रदेश में लगातार बारिश के बाद आज भी कई गांवों में अलर्ट किया गया है.
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर के अलावा चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए हैं. इंदौर, नर्मदा पुरम, भोपाल और उज्जैन संभागों के जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछार होने की संभावना जताई है. चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना भी है.
चंबल में बाढ़
वहीं चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के दर्जनों गांव अभी बाढ़ की चपेट में हैं. इन गांवों के लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कई गांवों में पानी इतना भर गया है कि लोगों ने घर की छतों पर अपना डेरा जमा रखा है. जबकि आज गांवों में लोगों को भोजन भी वितरित किया जाएगा. बता दें कि मौसम विभाग ने आज से एक बार फिर 31 अगस्त तक बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम ने मध्य प्रदेश के लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. क्योंकि अभी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है.
वहीं लगातार बारिश के बाद बेतवा, चंबल और पार्वती से लेकर दूसरी नदियां उफान पर है, सागर, मुरैना, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, भिंड में बाढ़ का तांडव जारी है कई और जिले भी चपेट में है. मुरैना, श्योपुर, भिंड जिलो में अब तक हजारों परिवारों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. जबकि अभी भी लोगों के रेस्क्यू का काम जारी है.