Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से आसमान से बरस रही आफत से आज थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल सिस्टम कमजोर हुआ है, जिस कारण अति भारी बारिश से हल्की राहत मिलेगी. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP के 7 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 


45 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक भले ही प्रदेश में तेज बारिश से राहत मिलेगी लेकिन गरज-चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी. यानी बिजली गिरने की संभावनाएं हैं. मंगलवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बेतूल, हरदा सहित करीब 45 जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. 


कमजोर हुआ मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजर रहा है. साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने के कारण लोगों को अति भारी बारिश से राहत मिलने वाली है. करीब एक सप्ताह तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा रहेगा. 


ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री का फर्जी PA पुष्पेंद्र दीक्षित गिरफ्तार, पुलिस ने ठगी-जालसाजी के सबूत किए जब्त


बीते दो हफ्ते से प्रदेश में अति भारी बारिश का दौर जारी होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलराव हो गया है. प्रदेश में नर्मदा और बेतवा नदी भी उफान पर आ गईं.  भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. CM मोहन यादव ने कहा किअधिकारियों के बीच समन्वय की कोई कमी न रहे. सभी कलेक्टर्स बाढ़ और जलभराव पर नजर रखें. बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे अलर्ट रहें.


कई डैमों के खुले गेट
लगातार  बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रदेश के कई बांधों के गेट खोले गए हैं. जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट से पानी रिलीज किया जा रहा है. वहीं, कलियासोत डैम के 7 गेट खुले हैं. तवा बांध के भी कई गेट खुले हुए हैं. 


एमपी में अब तक कितनी बारिश
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब तक औसत 24.4 इंच बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा 36.67 इंच बारिश मंडला में रिकॉर्ड की गई है. वहीं, भोपाल, मंडला, सिवनी, रायसेन और नर्मदापुरम में 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.   


ये भी पढ़ें- Viral Video: आगर-उज्जैन सीमा पर नाले में फंसा ट्रक, क्रेन से रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल