MP Weather Update: मध्य प्रदेश का ठंड से ठिठुरने का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, लेकिन रायसेन जिले में इस बार ठंड ने पांच सालों का रिकॉर्ड का तोड़ दिया है. रायसेन में इस बार ठंड ने 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है,बीते तीन से रात का न्यूनतम तापमान 3.8 पर बना हुआ है, हालांकि बीती रात का तापमान 5.6 दर्ज किया गया है. जबकि दिन अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. पूरा जिला पिछले चार दिनों से कड़ाके की शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में यहां प्रशासन ने भी लोगों को ठंड से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फसलों और सब्जियों पर जम गई ओस 


रायसेन में लगातार तापमान के गिरावट के चलते खुले मैदान और सब्जी के बगीचों में धनिया मिर्च पत्ता गोभी मूली की फसल पर ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई. शहर के गोपालपुर निवासी किसान सुरेश कुशवाहा ने बताया की लगातार तापमान कम होने से प्याज मूली पत्ता गोभी धनिया की फसल पर ओस की बूंदे में जम रही हैं, अगर ऐसा ही मौसम बना रहा तो सब्जी की फसल 5 से 10 प्रतिशत पाले की चपेट में आ सकती है. क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है, ऐसे में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: तीन नए विधायक लेंगे शपथ, कांग्रेस ने की घेराव की तैयारी


वहीं जिला प्रशासन ने ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था तो की है, लेकिन बंद कमरों में अंगीठी फायर पॉट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है, क्योंकि इसका उपयोग लोगों को परेशानियों में डाल सकता है. वहीं अस्पतालों में सर्दी-जुखाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है. फिलहाल पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है. 


भोपाल में टूटा 58 साल का रिकॉर्ड 


रायसेन से ही राजधानी भोपाल भी लगी हुई है, यहां भी ठंड ने 58 साल का रिकॉर्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां रात का तापमान 3.3 डिग्री रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 1966 में 11 दिसंबर की रात में तापमान 3.1 डिग्री पहुंचा था, जबकि अब इतना तापमान गया है. कड़ाके की ठंड की वजह से भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में भी हीटर लगा दिए गए हैं, ताकि जानवरों को भी ठंड न लगे. मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है. 


ये भी पढ़ेंः ग्वालियर की डेस्टिनेशन वेडिंग वाली गौशाला, दिन में होगी शादी, गायों के लिए करवाना होगा भंडारा 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!