MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर लोगों के लिए बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Weather), ग्वालियर और सागर (Sagar)सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश (Rain) हुई. इसकी वजह से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. किसानों में काफी ज्यादा परेशानी है. कहीं कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की मौत (Death)भी हो गई है. आज भी प्रदेश में के ज्यादात्तर जिलों में भाी बारिश का अलर्ट जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, सहित कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है. 


फसलों को भारी नुकसान
बारिश की वजह से लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा तकलीफ किसानों को है. क्योंकि प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और ओलावृष्टि से गेंहूं, चना मटर आलू सहित कई फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. लगभग फसलें बर्बादी के कागार पर खड़ी हैं. क्योंकि बीते दिनों में भी बारिश की वजह से फसलें बर्बाद होने का डर किसानों को सता रहा था ऐसे में एक बार फिर बारिश की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हैं.


आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी घटना देखी गई. ग्वालियर और चंबल शिवपुरी, दतिया, इलाकों की बात करें तो यहां की सड़कों पर ओलावृष्टि भी देखी गई. सागर जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की मौत हो गई. जिसकी वजह से घर में कोहराम मचा हुआ है.


धार में भी मौत
धार जिले के बदनावर में भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. यहां पर शंभूपाडा के मजरे बांडियाबाग में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रही एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति भरत के साथ खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर गई और महिला बिजली गिरने से बुरी तरह जल गई. उसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे तहसीलदार ने परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ेंः MP Gold Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी में बड़ी तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट