MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MPBSE) के नतीजे गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे जारी किए जाएंगे. 10वीं और 12वीं के इन नतीजों की घोषणा खुद स्कूल शिक्षा इंदर सिंह परमार करेंगे. साथ ही कल बोर्ड छात्रों की टॉपर लिस्ट जारी करेगा. बता दें कि पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें प्रगति मित्तल ने एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया था. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छतरपुर जिले की रहने वाली नैंसी दुबे ने टॉप किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल 8 लाख छात्र हुए थे शामिल 
बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश में 60 साल बाद बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में हुई थीं. पिछली बार 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुई थी, जबकि 10वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 12 मार्च के बीच हुई थी. 2022 में एमपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें  10वीं में 10 लाख छात्र-छात्राएं शामिल और वहीं 12वीं के 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल थे. पिछली बार रिजल्ट तैयार करने के लिए एमपी बोर्ड ने छात्रों के ऑनलाइन अंक भी मंगवाए थे.


MPBSE MP Board Result 2023 Live Update: कल इतने बजे जारी होंगे 10 वीं 12 वीं के रिजल्ट, यहां चेक करें हर छोटी बड़ी अपडेट


इतना था पास परसेंटेज 
बता दें कि वर्ष 2022 में, एमपी बोर्ड की कक्षा 12 वीं का पास रिजल्ट परसेंटेज , 72.72 प्रतिशत रहा था. छात्रों में,69.94  लड़कें पास थे, जबकि लड़कियों ने 75.64 प्रतिशत पास परसेंटेज  हासिल किया. वहीं कक्षा 10वीं के रिजल्ट का पास परसेंटेज 59.54 प्रतिशत रिकार्ड किया गया था.


2022 में अलीराजपुर ने किया था टॉप
पिछले साल अलीराजपुर जिले ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में सर्वाधिक 93.24 प्रतिशत प्राप्त कर पूरे प्रदेश में रिजल्ट के मामले में टॉप किया था. जबकि, दमोह जिले ने 89.18 प्रतिशत के साथ पास परसेंटेज के मामले में द्वितीय स्थान पर था.