आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई  एमपीपीएससी MPPSC की परीक्षा में पूछे गए एक विवादित सवाल पर अब विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने इस मामले में शिवराज सरकार पर निशाना साधा है, तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रश्न पत्र तैयार करने वाले लोगों को चिन्हिंत कर उन पर कार्रवाई करने की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल 
दरअसल, एमपीपीएसी की परीक्षा के सी सेट में एक सवाल पूछा गया था, ''क्या कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय कर लेना चाहिए, सवाल के जवाब में दो तर्क दिए गए. पहला हां इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा और दूसरा नहीं ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगे बढ़ जाएंगी. प्रश्न के जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे, (A)तर्क I प्रबल है, (B) तर्क II प्रबल है, (C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं, (D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं.'' रविवार को आयोजित हुई परीक्षा में यह सवाल किया गया था. 


नरोत्तम मिश्रा बोले कार्रवाई हुई है
वहीं जब MPPSC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न को लेकर जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  ''MPPSC की परीक्षा में कश्मीर से जुड़ा विवादित प्रश्न पूछने का प्रसंग आपत्तिजनक है, विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सेटर्स पर  भविष्य में प्रश्न पत्र तैयार करने पर रोक लगा दी गई है. दोनो प्रश्न पत्र बनाने वालों को PSC ने डी बार कर दिया है. इनमें एक महाराष्ट्र और एक एमपी का है, उन्हें नोटिस दिया गया है देश भर में वह डी बार हो गए है. उनसे कोई काम नहीं लिया जायेगा.''


कांग्रेस ने FIR दर्ज करने की मांग 
वहीं कांग्रेस ने इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ''पेपर सेट करने वालों पर एफआईआर होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि जिस कश्मीर को बचाने के लिए लाखों की तादात में आर्मी, पुलिस और कश्मीरी पंडितों ने जान दी उसे PSC कह रही है कि पाकिस्तान को दे देना चाहिए. बीजेपी की यही मानसिकता है, आज यहां पूछा कल दूसरे बीजेपी के स्टेट में यही सवाल पूछेंगे.''


ये भी पढ़ेंः MP Nikay Chunav 2022: कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप, BJP पहुंची चुनाव आयोग


WATCH LIVE TV