अजय दुबे/भोपालः MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आयोग ने  राज्य सेवा मुख्य परीक्षा को लेकर सूचना जारी किया है. इसके साथ ही परीक्षा में त्रुटि सुधार संबंधित सूचना भी जारी किया है.  MPPSC के उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइड पर जाकर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन शुरू होगा आवेदन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मुख्य परीक्षा को लेकर सूचना जारी किया है. MPPSC परीक्षा के लिए 30 मई 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 
वेबसाइट mppsc.mp.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2023 है.


यहां जानिए पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के उम्मीदवार आवेदन  1 से 22 जून तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी त्रुटी सुधार कर सकते हैं. वहीं लेट फीस के साथ 20 से 27 जून तक भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को 3 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. वहीं इसके बाद 27 जून से 5 जुलाई तक भी लेट फीस के लिए आवदेन किए जाएंगे. जिसके लिए लेट फीस 25 हजार रुपए हैं.  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जुलाई को जारी किए जाएंगे. जिसकी परीक्षा 17 दुलाई से 22 जुलाई तक होगा.


MPPSC द्वारा इस दिन कराया जाएगा डेंटल सर्जन का इंटरव्यू
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दंत शल्य चिकित्सक कुल 193 वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए इंटरव्यू मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस में 30 मई से दो जून के बीच होंगे. टरव्यू कॉल लेटर के लिए मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर 19 मई से उपलब्ध करा दिए जाएंगे. कैंडीडेट्स वहां जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP Board Result: साइट बंद होने से नहीं मिल रहा 5th-8th का रिजल्ट, जानें कब सही होगा पोर्टल