प्रीतेश शारदा/नीमच: नीमच शहर में मुस्लिम युवक ने खुद को तलाकशुदा बताकर हिंदू युवती से निकाह किया. बाद में धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा. निकाह के दो महीने बाद युवती को युवक के शादीशुदा होने का पता चला, जब उसने इस बारे में पूछा तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी. 3 बार गर्भपात तक कराया, युवक की‎ प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने‎ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों से मदद मांगी. इसके बाद SP से मुलाकात कर पूरी कहानी बयां की.‎ महिला थाना पुलिस ने आरोपी‎ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल शहर के कैंट क्षेत्र में रहने वाली 24 साल की पीड़िता ने बताया- मैं ब्यूटी पार्लर का काम करती हूं. 2018 में मेरी मुलाकात अशरफ 34 पिता‎ इस्माइल खान निवासी बालाजी रोड‎ बघाना से हुई थी. उसने खुद को तलाकशुदा बताया था. 20 जून 2021 को वो मुझे महावीर नगर स्थित एक‎ घर पर ले गया. जहां उसने मुझसे कुछ कागज पर‎ साइन करवाए. इसके बाद बोला- अपना निकाह हो गया.


पब्जी ने बना दी जोड़ी! गेम खेलते-खेलते हो गया प्यार, लड़के से शादी करने नैनीताल से रायसेन आई लड़की


झूठ बोलकर शादी कर ली
दो‎ महीने बाद मुझे पता चला कि अशरफ‎ की पत्नी उसी के साथ रह रही है.‎ उसका तलाक नहीं हुआ था. गुमराह‎ करके मुझसे कागज पर साइन करवाए थे. इसके बाद तो अशरफ मेरा धर्म बदलवाने के लिए दबाव डालने लगा. कहता था- धर्म तो बदलना ही पड़ेगा. नशे में आकर मारपीट करता था. 2-3 बार गर्भपात भी करवाया. धर्म नहीं बदलने पर उसने मुझे छोड़ दिया है.


विहिप की मदद से कराया केस
विहिप जिलाध्यक्ष‎ सत्यनारायण पाटीदार, मातृशक्ति जिला संयोजिका‎ रेखा वर्मा की मदद से पीड़िता ने‎ केस दर्ज करवाया. विहिप के जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर ने कहा कि पीड़िता ने पदाधिकारियों को‎ आकर अपनी परेशानी बताते हुए‎ न्याय दिलाने में मदद की गुहार‎ लगाई थी.


SP के आदेश पर FIR
SP सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि युवती शिकायत लेकर आई थी. महिला थाने को कार्रवाई के लिए कहा गया है. महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द उसे गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.