नीमच: देशभर में भाजपा से निष्कासित नुपूर शर्मा के बयान को लेकर विरोध हो रहा है. नीमच में भी शनिवार को मुस्लिम युवाओं ने रैली निकालकर आपत्ति दर्ज कराई. करीब 50 से 60 की संख्या में युवाओं का समूह हुजूम बनाकर फव्वारा चौक से रैली निकाली. रैली के दौरान युवा नारेबाजी करते नजर आए. अब इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं 13 नामजद और 25 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

144 के उल्लंघन का मामला
बताया जा रहा है कि शनिवार को इस रैली की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित युवाओं को समझाइश दी, लेकिन उनपर समझाइश का भी कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया और धारा 144 का उल्लंघन करने और बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया.


13 नामजद व 25 अन्य पर FIR
नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार में लिया है. वहीं 13 नामजद व 25 अन्य लोगों के विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त की जा रही है. सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि इस पूरे मामले में 8 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.


LIVE TV