Lucky Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नामों का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके जीवन से गहरा संबंध होता है और उससे उस व्यक्ति के जीवन की सभी घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के बारे में बता रह हैं, जिससे शुरू होने वाले नाम के लड़कों की लवलाइफ बहुत सुखमय होती है. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो अक्षर जिससे शुरु होने वाले नाम के लड़कों पर कोई भी लड़की अपना दिल दे बैठती है और क्या है इसके पीछे की वजह?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम A अक्षर से शुरु होता है, वे बहुत हैंडसम और मिलनसार स्वभाव के होता हैं. A अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के बहुत विश्वासपात्र होते हैं, जिसकी वजह से कोई भी लड़की इन पर अपना दिल दे बैठती है. ये लड़के अपने लवपार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं. 


H अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम H अक्षर से शुरू होता है, वे लड़के काफी समझदार और मिलनसार स्वभाव के होते हैं. इनकी पर्सनाल्टी स्मार्ट है. इनके अंदर किसी भी कार्यों के लेकर जोश भरा रहता है, जिसकी वजह से लड़कियां इनकी तरफ आकर्षित हो जाती हैं और ये सुंदर से सुंदर लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं.


ये भी पढ़ेंः Yearly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानिए वार्षिक राशिफल


P अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम P अक्षर से शुरू होता है. ऐसे लड़कों के अंदर टैलेंज कुट-कुट कर भरा होता है. ये हर लड़की और महिला की इज्जत करना अच्छे से जानते हैं और उनकी भावनाओं का पूरा ख्याल रखतें हैं, जिसकी वजह से कोई भी लड़की इन पर फिदा हो जाती है. 


V अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम V अक्षर से शुरू होता है. ऐसे लड़कों के आंखों पर एक अलग चमक होती है. इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के हद से ज्यादा केयरिंग स्वभाव के होते हैं. इनके मधुर व्यवहार से लड़कियां इन पर दिल देने को मजबूर हो जाती हैं.


ये भी पढ़ेंः Lucky Mole: शरीर के इस अंग पर तिल वाले होते हैं किस्मत के धनी, राजा की तरह जीते हैं जिंदगी


(dislaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)